Inspire Scholarship Yojana 2024: इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन शुरू मिलेगी ₹80,000 की छात्रवृत्ति
Inspire Scholarship Yojana 2024: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना वर्ष 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं जो भी विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना देश के उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है जिन्होंने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है और वह आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। देश में कई ऐसे बच्चे हैं जो की पढ़ाई में काफी होशियार है परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं इसलिए ऐसे ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों को ₹80000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति राशि दी जाती है। इस स्कॉलरशिप योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए केंद्रीय बोर्ड या राज्य बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, इसमें जाति, धर्म, कैटेगरी का कोई बंधन नहीं रखा गया है। ध्यान रहे कि यह स्कॉलरशिप आप लोगों को तभी मिलेगी जब आप लोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद अब आप कॉलेज में अपने आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
आज हम आप लोगों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई इस Inspire Scholarship Yojana 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे कि कैसे आप लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आपकी पात्रता और योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए। इसलिए आप लोग हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Inspire Scholarship Yojana 2024 के लिए आवश्यक पात्रता एवं योग्यता
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने हेतु कुछ पात्रता और योग्यता मानदंड निर्धारित किए गए हैं यदि आप लोग नीचे बताई गई पात्रता और योग्यता रखते है, तो आप लोग भी इस छात्रवृत्ति योजना के तहत ₹80000 तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
- इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए सबसे पहली और सबसे बड़ी पात्रता यह है कि आवेदन करने वाला विद्यार्थी भारत के किसी भी राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप 1% की मेरिट लिस्ट के अंदर अंक प्राप्त किए हो, यानी कि जिन भी विद्यार्थियों ने इस वर्ष (2024)12वीं की परीक्षा में अत्यधिक अंक प्राप्त करके टॉप वन परसेंट की मेरिट लिस्ट में अपना नाम बनाया है, ऐसे मेधावी छात्र इस योजना के लिए आवेदन हेतु पात्र रहेंगे।
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी को बीएससी, बीएस, बीएससी रिसर्च के साथ (4 वर्ष) और अंतर्राष्ट्रीय एम.एससी./एम.एस. स्तर पर प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान के पाठ्यक्रम में नियमित अध्यनरत होना चाहिए।
- जिन्होंने JEE of IIT, AIPMT, NEET की परीक्षा में 10,000 रैंक के भीतर में अपनी रैंक हासिल की है और वर्तमान में भारत या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रम में B.Sc., B.S.,B.Sc. with Research (4 years), Int. M.Sc./M.S. level कर रहे है वह भी इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) के विद्वान, जगदीश बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (जेबीएनएसटीएस) के विद्वान और प्राकृतिक एवं बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रमों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड पदक विजेता भी इस Inspire Scholarship Scheme 2024 के लिए पात्र है।
Inspire Scholarship Yojana 2024 के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति
इस छात्रवृत्ति योजना के तहत यदि आप लोगों का चयन हो जाता है तो आप लोगों को प्रति महीने ₹5000 मिलेंगे यानी कि आप लोगों को 12 महीने के कुल ₹60000 दिए जाएंगे। इसके अलावा आप लोगों को हर साल ₹20000 का मेंटरशिप अनुदान राशि भी मिलेगी यानी की कुल मिलाकर आप लोगों को हर साल ₹80000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी। जो की एक अच्छी बात है क्योंकि अन्य राज्य के अनुसार चल रही सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं में इतनी बड़ी स्कॉलरशिप नहीं दी जाती है। प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए यह एक शानदार अवसर है कि वह इस योजना के लिए आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं।
Inspire Scholarship Yojana 2024 Age Limit
इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष तक होनी चाहिए यानी की यदि आपकी आयु 17 वर्ष से कम है या 22 वर्ष से अधिक है तो आप लोग इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। बताई गई आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी ही इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
Inspire Scholarship Yojana वर्ष 2024 के लिए आप लोगों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है जिस पर क्लिक करने के बाद आप लोग नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
1. सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आप लोगों के सामने इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना की ऑफिशल वेबसाइट ओपन होगी।
2. वहां पर आप लोगों को मुख्य पेज पर लॉगिन और साइन अप करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा यदि आप लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप लोग लॉगिन कर लेवे अन्यथा सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। एक बार रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद और लॉगिन हो जाने के बाद आप लोगों के सामने Inspire Scholarship Yojana 2024 का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
3. इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के आवेदन फार्म में आप लोगों से आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसे कि आप लोगों को सही-सही भरना है और जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा गया है उन्हें बताए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करना है। ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय वहां बताई गई फाइल साइज और फॉर्मेट का ध्यान रखें।
4. एक बार आवेदन फॉर्म भर देने के बाद आप लोग अच्छी तरह उसे चेक कर लेवे की उसमें बताई गई जानकारी सही है या नहीं उसके बाद ही अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें और फॉर्म सबमिट कर देने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे। बता दे कि इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन के समय आप लोगों को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं देना होगा आप लोग निशुल्क इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Inspire Scholarship Yojana 2024 Apply Link
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 October 2024 |
Inspire Scholarship Yojana 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन का लिंक | Click Here |