Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana: उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास को मिलेगी ₹5000 की छात्रवृत्ति
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana: राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जिन भी विद्यार्थियों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है और अब आगे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा ₹5000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को ₹5000 की छात्रवृत्ति हर साल दी जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल 20 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं जो की 20 नवंबर 2024 तक चलेंगे। ऐसे छात्रही-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2024 की 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर ली है और अब आगे कॉलेज में एडमिशन लिया है उन्हें इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा।
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के लिए सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं इसमें जाति, वर्ग, जेंडर इत्यादि का कोई प्रतिबंधन नहीं रखा गया है। इसके अलावा यदि आप लोग राजस्थान में स्थित मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट या महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं तो भी आप लोग इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आप लोगों को Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana के फायदे इसके लिए आवश्यक योग्यता आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी बताएंगे इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित होने वाले विद्यार्थियों को ₹5000 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति राशि के रूप में दिए जाएंगे। यानी कि आप लोगों को ₹500 प्रति महीने के हिसाब से हर वर्ष में 10 महीने तक यह राशि मिलेगी। उदाहरण के रूप में यदि आप लोगों ने इस वर्ष फर्स्ट ईयर के पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है तो आप लोग जब तक आपका पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर लेते तब तक आप लोगों को हर साल यह स्कॉलरशिप राशि मिलती रहेगी। परंतु शर्त यही है कि आप लोगों को बीच में गैप नहीं लेना है और निरंतर UG प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की परीक्षा को पास करना होगा।
यदि आप लोग यूजी कोर्स कर लेते हैं और आगे PG की पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी आप लोगों को उन दो वर्षों में Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Scheme का लाभ मिलेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि आप लोगों का राजस्थान के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त प्राइवेट सरकारी कॉलेज या तकनीकी संस्थान से नियमित रूप से अध्यनरत होना जरूरी है।
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana के लिए योग्यता एवं आवश्यक पात्रता
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2024-25 की योग्यता और पात्रता में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी पहले से निर्धारित किए गए नियम के आधार पर विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं, निर्धारित की गई पात्रता एवं योग्यता कुछ इस प्रकार है
- सर्वप्रथम इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने वाले छात्र-छात्राओं का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस योजना के लिए बाहरी राज्य के अभ्यर्थी योग्य नहीं होंगे।
- मुख्यमंत्री और शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिन्होंने वर्ष 2024 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60% प्राप्त करके मेरिट लिस्ट में प्रथम एक लाख में अपना स्थान बनाया है।
- आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आप लोगों को आवेदन के समय आय प्रमाण पत्र की जानकारी उपलब्ध करवानी होगी।
- इसके अलावा यदि आप लोग पहले से किसी छात्रवृत्ति या प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। ऐसी स्थिति में आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन के समय आप लोगों के पास नीचे बताए गए आवश्यक डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य है इन डाक्यूमेंट्स के अभाव में आप लोगों का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरा जाएगा इसलिए समय रहते बताए गए डॉक्यूमेंट तैयार कर लेवे –
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास उसका खुद का आधार कार्ड, हाल ही में खींची गई फोटो, बैंक खाता विवरण सिग्नेचर, मोबाइल नंबर और एसएसओ आईडी होनी चाहिए।
- साथ में आप लोगों को आवेदन के समय आपके पिता का आय प्रमाण पत्र, परिवार का जन आधार कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप योजना वर्ष 2024-25 के लिए आप लोग खुद से अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करके या अपने किसी नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से इसका फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
1. सबसे पहले आप लोगों को एसएसओ पोर्टल पर अपनी एसएसओ लॉगिन आईडी की सहायता से लॉगिन कर लेना है यदि आप लोगों की एसएसओ आईडी नहीं बनी हुई है तो आप लोग वहीं से उसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
2. इसके बाद आप लोगों को Citizen App-G2C के सेक्शन में स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप लोगों के सामने Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
3. वहां पर आप लोगों से आपसे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि नाम पता एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड नंबर इत्यादि। आप लोगों को पूछी हुई जानकारी सही-सही भरनी है और आगे जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा गया है उन्हें बताए गए फॉर्मेट और साइज में अपलोड कर देने हैं।
4. सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने के बाद आप लोग अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। यदि आप लोगों को इसका आवेदन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की जटिलता महसूस होती है तो आप लोग अपने किसी भी नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से आगे की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करवा सकते हैं।
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024-25 Apply Link
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु यहां क्लिक करे: Click Here