Govt JobsLatest Notification

RPSC Latest Vacancy Notification: भू-जल विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग एवं कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग भर्ती

RPSC Latest Vacancy Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आए दिन राजस्थान के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं। हाल ही में आरपीएससी द्वारा 27 सितंबर 2024 को और 2 सितंबर 2024 को कुल 4 नए विभागों में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

RPSC Latest Vacancy Notification

यह नोटिफिकेशन भू-जल विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग एवं कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु जारी किए गए हैं। इस पोस्ट में हम आप लोगों को इन्हीं विभागों की भर्तियों की संपूर्ण जानकारी बताएंगे और इनके ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे दिया गया है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

RPSC Latest Vacancy Department And Post Name

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 04 नए भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जिनके विभाग का नाम और पदों की जानकारी कुछ इस प्रकार-

विभाग का नामपद का नामपदो की संख्या
भू-जल विभागतकनीकी सहायक भू-भौतिकी (Technical Assistant -Geophysics)03 पद
चिकित्सा शिक्षा विभागबायोकेमिस्ट (Biochemist)13 पद
मत्स्य विभागसहायक मत्स्य विकास अधिकारी (Assistant Fisheries Development Officer)08 पद
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभागसमूह अनुदेशक/ सर्वेयर सहायक/ शिक्षित सलाहकार ग्रेड-2 (Group Instructor/ Surveyor/ Assistant Apprenticeship Advisor Grade-2)68 पद

RPSC Latest Vacancy Education Qualification

आरपीएससी की इन भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ प्रकार निर्धारित की गई है –

  • राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग बायोकेमिस्ट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बायोकेमेस्ट्री में एमएससी मेडिकल निर्धारित की गई है
  • भूजल विभाग तकनीकी सहायक भू-भौतिकी के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जियो फिजिक्स में एमएससी या एमटेक रखी गई है
  • कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं मत्स्य विभाग सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

RPSC Latest Vacancy Age Limit

RPSC की इन भर्तियों के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार रखी गई हैं,

पद का नामआयु सीमा
तकनीकी सहायक भू-भौतिकी20-40 वर्ष
बायोकेमिस्टअधिकतम 37 वर्ष
सहायक मत्स्य विकास अधिकारी21-40 वर्ष
समूह अनुदेशक/ सर्वेयर सहायक/ शिक्षित सलाहकार ग्रेड-221-40 वर्ष

विभाग द्वारा आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर किया जाएगा और आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी जिसकी जानकारी आप लोग नोटिफिकेशन में देख सकते हैं

RPSC Latest Vacancy Selection Process

बायोकेमिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों के चयन हेतु आरपीएससी द्वारा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा अन्य बचे हुए सभी पदों हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 

Application Fees

आरपीएससी की इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों हेतु ₹600 निर्धारित किया गया है और आरक्षित एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों हेतु ₹400 निर्धारित किया गया है। यदि आप लोगों द्वारा राजस्थान राज्य में लागू एक बारिया पंजीयन शुल्क के तहत रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप लोगों को इन भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा अन्यथा आप लोगों को ओटीआर रजिस्ट्रेशन के समय बताया गया आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा इन भर्तियों के लिए आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट या एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लोगों को अपनी SSO ID लॉगिन कर लेनी है।

Step 1: उसके बाद आप लोगों को रिक्रूटमेंट पोर्टल के ऑप्शन में जाना है वहां पर आप लोगों को वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन चल रही भर्तियों के नाम देखने को मिलेंगे आप लोग जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे पर क्लिक कर देवे।

Step 2: इसके बाद आप लोगों के सामने उस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आप लोगों को पूछी हुई जानकारी सही-सही भर देनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की सिग्नेचर फोटो इत्यादि अपलोड कर देने हैं।

Step 3: अंत में आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है और अपने आवेदन फार्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।

RPSC Latest Vacancy Notification And Apply Date

Post NameNotificationApply Date
Technical Assistant (Geophysics) 2024Click Here01 October To 30 October 2024
Biochemist 2024Click Here08 October To 06 November 2024
Asst. Fisheries Development Officer 2024Click Here11 September To 10 October 2024
Group Instructor/Surveyor/ Asst. Apprenticeship Advisor (Gr.-II) 2024Click Here17 September To 16 October 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button